प्रिय भांजी के लिए
जन्मदिन पर ढेर सारी
शुभकामनाओं सहित
नन्ही बिटिया संग दिन उगता
खेल-खेल में हुई हर रात,
काम पे भी जाना होता है
दिल में भर कितने जज़्बात !
बहनों के संग गपशप होती
माँ-पापा का आशीष मिले,
प्रियतम का संग भरे ऊर्जा
अंतर का उपवन सहज खिले !
मोहित, पियु की प्यारी मासी
सदा रखती उनका हर ध्यान,
मीठी मुस्कानों से अपनी
हर मुश्किल करती आसान !
जन्मदिवस पर यही कामना
बसी रहो यूँ सबके मन में,
कर्मठता के संस्कार भरो
छवि की छवि चमके इस जग में !
