जन्मदिन पर शुभकामनायें
उर में दीप्त प्रेम का बालन
कदमों में हैं अनगिन राहें,
मधुस्मित अधरों पर रहता है
है अनन्त की ओर निगाहें !
निज जीवन के बने सारथि
प्रेरित किया सदा बिटिया को,
मननशील, कर्मठ, समर्पित
दें सहयोग सदा दुनिया को !
स्वच्छता के बने हैं हामी
सुंदर सा घर-बार सजाया,
स्मृति गुहा में सदा बसी वह
दशकों जिसने साथ निभाया !
जन्मदिवस यह याद दिलाता
कितने मोड़ अभी शेष हैं,
नई मंजिलें राह देखतीं
उत्सव भी कुछ जो विशेष हैं !
No comments:
Post a Comment