Monday, September 23, 2024

सच हो जायें सारे सपने

जन्मदिन पर 

ढेर सारी शुभकामनाएँ 


बरसा होगा नीर गगन से

भीगा-भीगा मौसम होगा, 

तुम आयीं थीं जिस दिन जग में  

कितना सुंदर दिन वह होगा !


तुम्हें बधाई इस शुभ दिन की 

यही कामना सदा हमारी, 

मन महके हर दिवस वर्ष के 

खिली रहे बगिया तुम्हारी !


स्वप्न सजे हैं पलकों पर जो 

होंठों पर जो गीत हैं रुके, 

सच हो जायें सारे सपने

गीत सदा आँगन में गूंजे !


तुम दीप शिखा सी शोभित  हो 

हर तरफ़ उजाला बिखराओ, 

सदा हँसो शीतल निर्झर सी  

पीड़ा में भी बस मुस्काओ !


हर वर्ष दिवस यह आता है 

संग लिए बचपन की स्मृतियाँ, 

फिर याद कर दिला जाता है 

बीते जीवन की कुछ कड़ियाँ !


हर वर्ष मनाओ जब यह दिन 

तुम याद हमें भी कर लेना, 

सुंदर बधाइयाँ फूलों से 

पत्तों, सूरज से ले लेना !


10 comments:

  1. वाह लाजवाब रचना

    ReplyDelete
  2. अद्भुत जन्मदिवस गीत...निश्चय ही ये इस क्षेत्र में वयाप्त निर्वात को भरने में सफल होगा...👏👏👏

    ReplyDelete