प्रिय भांजी के लिए
जन्मदिन पर ढेर सारी
शुभकामनाओं सहित
नन्ही बिटिया संग दिन उगता
खेल-खेल में हुई हर रात,
काम पे भी जाना होता है
दिल में भर कितने जज़्बात !
बहनों के संग गपशप होती
माँ-पापा का आशीष मिले,
प्रियतम का संग भरे ऊर्जा
अंतर का उपवन सहज खिले !
मोहित, पियु की प्यारी मासी
सदा रखती उनका हर ध्यान,
मीठी मुस्कानों से अपनी
हर मुश्किल करती आसान !
जन्मदिवस पर यही कामना
बसी रहो यूँ सबके मन में,
कर्मठता के संस्कार भरो
छवि की छवि चमके इस जग में !

आपके लेख में रोज़मर्रा की ज़िंदगी, रिश्तों की गर्माहट और भावनाओं की गहराई सब कुछ बड़े सादे शब्दों में झलकती है। मासी और भांजी के रिश्ते को आपने बहुत खूबसूरती से उकेरा है, उसमें अपनापन और स्नेह दोनों झलकते हैं।
ReplyDeleteवाह!! इतनी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आभार!
Delete