जन्मदिवस पर ढेरों
शुभकामनाओं तथा स्नेह सहित
मन में समता, बुद्धि निर्मल
हो आत्मा में भरा आनंद
तन स्वस्थ हो अन्न शुद्ध हो
जन्म दिन मने सानंद I
श्वास में कम्पन न होता हो
द्वंद में ऊर्जा नहीं बहे
समय व्यर्थ न इक पल जाये
लक्ष्य से न नजर हटे I
मित्रों संग
भी समरसता हो
न दुःख लेना न दुःख देना
अपना पात्र निभे ठीक से
जीवन को बस ड्रामा लेना I
भय से मुक्त हो चित्त सदा ही
अभय सदा औरों को देना
अंतर्मन की शांत अवस्था
जग पर कभी न निर्भर करना I
ऐसे जीना खिला कुसुम ज्यों
रहे बाँटता प्रेम सुगंध
दिल से निकली आज दुआएं
जन्म दिन का करो प्रबंध I
No comments:
Post a Comment