कुछ यादें मीठी सी
सजा हुआ था रिवाल्विंग स्टेज, दोनों ओर लगी सीढ़ियाँ
धीमे कदमों से चल आते, टिकीं हुईं थीं सब की अंखियाँ I
पुष्पहार लिये हाथों में, एक-दूजे के सम्मुख आये
थम सा गया समय का रथ ज्यों, तारे नभ के लख मुस्काए I
बनी साक्षी सारी सृष्टि, प्रेम के उस अद्भुत क्षण
की
गूंज उठा करतल से प्रांगण, जिस पल थी जयमाल डली I
दो आत्मायें बंधी सूत्र में, एक हुए दो जीवन उस पल
फूलों की बरसात हुई जब, था अनुपम वह दृश्य स्वप्निल I
मानो स्वर्ग धरा पर उतरा, दिव्य मिलन होता देवों का
फैले थे रंगीन उजाले, जगमग करता कोना कोना I
हरियाली के बीच सजाया, था मंडप भी शुभ विवाह का
भोजन भी स्वादिष्ट अति, हर एक आयोजन सुंदर था I
पूजा के मंत्रोच्चारण व, मंगलमय सुखमय बेला में
अर्धरात्रि के बाद हुए थे, करके अग्नि को साक्षी फेरे I
थी दोनों की प्रीत पुरानी, जो अब रंग ले आयी थी
रिश्तेदार, मित्र, सबन्धी, सब के मनों को भायी थी I
भीग गयीं सबकी आंखें, घड़ी विदाई की जब आयी
रीति निभाने
कुल की अपने बहना दुल्हन संग आयी I
माथे पर सिंदूर सजाये, पायल-बिछुए पहने पग में
दुल्हन आयी छमछम करती, शरमाती सी नूतन जग में I
मीठे-मीठे प्रहसन खेले, हँसते हँसते मस्त हुए सब
खाए-पीए, नाचे गाए, मनोरंजित जबरदस्त हुए सब I
सजने संवरने का मौसम था, कोई नहीं रहा था पीछे
लकड़ी के डांसिंग फ्लोर पर, डीजे की धुन पर सब नाचे I
बड़े जतन से गयीं निभायी, दोनों ही के घर में रीति
सगन रस्म सम्पन्न हुई, उस बड़े हाल में खुशी खुशी I
देशी-विदेशी मेहमानों ने, हर पल का आनंद लिया
मेंहदी, स्नान और घुड़चढ़ी, कितनी रस्मों में भाग
लिया I
छोटी-बड़ी लडकियां घर की, मन ही मन में सपने देखें
जैसी शादी इन दोनों की वैसी हो निज किस्मत में I
No comments:
Post a Comment