प्रिय पुत्र के लिए
जन्मदिन पर ढेर
सारी शुभकामनाओं और स्नेह सहित
सुबह व्यस्त और व्यस्त शाम को
लेकिन योग साधना जारी,
जीवन संगिनी साथ हर कदम
मुखड़े पर मुस्कान है न्यारी !
बाधाएँ कितनी भी आयीं
किया सामना अति हिम्मत से
जन्मदिवस पर ढेर दुआएँ
देते हैं सब मिलकर दिल से !
भर जाती है पुलक ह्रदय में
उड़े ड्रोन जब नील नभ में ,
किंतु याद इसे भी रखना
गगन विशाल बसा है मन में !
देवालय है देह हमारी
इसका भी कुछ ध्यान करो,
स्वयं के साथ बिताओ कुछ पल
जीवन में कुछ गहरे उतरो !
भरा हुआ घर उपकरणों से
तरह-तरह के सामानों से,
वहाँ जरा सी जगह बनाओ
मन को भी थोड़ा फैलाओ !
No comments:
Post a Comment