बहनोई जी के लिए
जन्मदिनपर ढेर सारी शुभकामनाओं सहित
जन्मदिनपर ढेर सारी शुभकामनाओं सहित
हुए प्रौढ़ पर दिल में अब भी
नन्हा सा एक बालक रहता,
मुखड़े पर बन हास्य कभी जो
चुहल भरी बातों में दिखता !
नन्हा सा एक बालक रहता,
मुखड़े पर बन हास्य कभी जो
चुहल भरी बातों में दिखता !
भोर बीतती फूलों के संग
बगिया श्रम से नित्य निखरती,
रसलखेमा की सुबह-शामें
कैद कैमरे में भी होतीं !
बगिया श्रम से नित्य निखरती,
रसलखेमा की सुबह-शामें
कैद कैमरे में भी होतीं !
सुंदर घर औ' स्वच्छ रास्ते
रोज दुबई की सैर कराते,
उत्तम शेफ होने के राज
अब दूसरों को बतलाते !
रोज दुबई की सैर कराते,
उत्तम शेफ होने के राज
अब दूसरों को बतलाते !
सुर-संगीत बसा है दिल में
मधुर गीत अधरों पर रहते,
नए-नए पकवान बनाकर
घर-बाहर सबको खुश रखते !
मधुर गीत अधरों पर रहते,
नए-नए पकवान बनाकर
घर-बाहर सबको खुश रखते !
हरफन मौला पापा पाकर
दोनों बिटियाँ करती नाज,
जीवन संगिनी सदा साथ है
है गुरु ज्ञान पर दृढ़ विश्वास !
दोनों बिटियाँ करती नाज,
जीवन संगिनी सदा साथ है
है गुरु ज्ञान पर दृढ़ विश्वास !
जन्मदिवस पर हम सब देते
यह दुआ सब स्वप्न हों पूरे,
इसी तरह हँसते-मुस्काते
जीवन का हर इक क्षण बीते
यह दुआ सब स्वप्न हों पूरे,
इसी तरह हँसते-मुस्काते
जीवन का हर इक क्षण बीते
शुभकामनाओं सहित।
ReplyDeleteसादर।
वाह ! बहुत सुंदर । उन्हें हमारी ओर से भी विलम्बित शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteबहुत बहुत सराहनीय
ReplyDeleteबहुत सराहनीय रचना
ReplyDelete