जन्मदिन पर शुभकामनाएं
धैर्य अनंत हृदय में धारे
इस जीवन में विचरा करते,
करुणा के भावों से भरकर
अनायास सुख जग में भरते !
हैं निस्वार्थ सुकर्म जो किये
मित्रता को सदा निभाया,
तन, मन, धन से मुक्त हृदय हो
जीवन में हर रोल निभाया !
भूतपर्व सहकर्मी अब भी
स्मरण मार्गदर्शन का करते,
नए परिवेश में ढाल लिया
मधुर रंग जीवन में भरते !
साफ-सफाई चहूँ ओर हो
बगिया सुंदर एक बनायी,
पाक कला में हो पारंगत
साउथ इंडियन डिश बनायी !
बुजुर्गों के लिए आदर है
सदा सहायता को तैयार,
घर के सभी कार्य कर लेते
खुशी मिले जीवन में अपार !
जिनके जन्मदिवस पर आपने यह बधाई गीत लिखा है, उन्हें मेरी भी शुभकामनाएं । आपके सराहनीय प्रयास के निमित्त आप भी अभिनंदन की पात्र हैं ।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएँ
ReplyDeleteबहुत सुंदर भाव 🙏 भोलेबाबा की कृपादृष्टि आप पर सदा बनी रहे।🙏 महाशिवरात्रि पर्व की आपको परिवार सहित शुभकामनाएं
ReplyDeleteबहुत सुन्दर लिखा है मैम
ReplyDeleteजिनके जन्मदिवस पर आपने यह सुंदर कविता रची है अनीता जी, उन्हें मेरी भी शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteधैर्य अनंत हृदय में धारे
ReplyDeleteइस जीवन में विचरा करते,
करुणा के भावों से भरकर
अनायास सुख जग में भरते !
हैं निस्वार्थ सुकर्म जो किये
मित्रता को सदा निभाया,
तन, मन, धन से मुक्त हृदय हो
जीवन में हर रोल निभाया !
अति उत्तम, बहुत बहुत बधाई हो आपको सादर नमन
बहुत बहुत सुन्दर सराहनीय रचना |
ReplyDeleteपिछले कई रचना को पढ़ कर मै कॉमेंट कर चुकी हूँ, परंतु यहाँ कोई टिप्पणी नजर नही आ रही अनीता जी
ReplyDelete