Wednesday, April 28, 2021

जन्मदिन तो एक बहाना है

प्रिय भाई के लिए जन्मदिन पर 

शुभकामनाओं सहित

अर्द्धशतक पार हुआ जीवन का

पर बचपन अभी तक थामे है अंगुली

आँखों में वही शरारत

..और अधरों पर छलकती हँसी

उल्लास का हाथ थामा है

बनाया है मीत सत्य को..

हर पल घटते उत्सव की तरह

जीया है जीवन.. पाया भीतर अनंत को

जन्मदिन तो एक बहाना है

हर दिन गीत यही गाना है

इसी दिन सागर में जो लहर उठी थी

मुबारक हो खुशियाँ उसे इस सुंदर संसार की

इस जगत में ‘होना’ मात्र ही सार्थक हो जिसका

अभाव होगा भला उसे किसका..

फिर भी..जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनायें 

11 comments:

  1. अर्द्धशतक पार हुआ जीवन का

    पर बचपन अभी तक थामे है अंगुली

    बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  2. अर्द्धशतक पार हुआ जीवन का

    पर बचपन अभी तक थामे है अंगुली

    बहुत सुंदर सृजन

    ReplyDelete
  3. वाह अनीता जी, इतनी खूबसूरत शुभकामनाऐं...अर्द्धशतक पार हुआ जीवन का

    पर बचपन अभी तक थामे है अंगुली...इन दो लाइनों में सारी कथा स‍िमटी है.. वाह

    ReplyDelete
  4. अद्त तरीके से द‍िया गया शुभकामना संदेश....इसे कोई भी आसानी सेभुला ना पाएगा। आज से मैं भी इसी तरह द‍िया करूंगी शुभकामनाऐं। बहुत खूब अनीता जी

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर
    भाई को जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर
    भाई को जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. मुग्ध करती सभी रचनाएँ रिश्तों की पवित्रता को उच्चतम शीर्ष की ओर ले जाती हैं, प्रभावशाली लेखन - - नमन सह आदरणीया।

    ReplyDelete
  9. जन्मदिन के अवसर पर अत्यंत सुंदर रचना।

    https://hindisuccess.com

    ReplyDelete
  10. वाह बहुत सुंदर रचना, जन्मदिन के अवसर पर

    ReplyDelete
  11. आप सभी का हृदय से आभार!

    ReplyDelete