Showing posts with label छात्रा. Show all posts
Showing posts with label छात्रा. Show all posts

Thursday, October 28, 2010

अध्याति

जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

दुबली पतली पर जोशीली
थोड़ी सी है वह शर्मीली
कहते सब बस पढ़ती रहती
दसवीं की छात्रा अध्याति !

अधि धन आति यानि पढ़ाकू
सुंदर मुखड़ा रंगत गोरी
हँसी मनोहर झरें पुष्प ज्यों
घर भर की है बड़ी दुलारी !

संतोषी स्वभाव है उसका
नखरे वखरे वह न जाने
दादा जी का ध्यान सदा है
माँ, पापा, दीदी की माने !

परिवार को नाज है तुमपे
अध्याति तुम एक रतन हो
परिश्रम ही बने कसौटी
चमको जग में यही जतन हो !

जन्मदिवस पर तुम्हें बधाई
मस्त रहो प्रसन्न अदा
उज्ज्वल हो कल आने वाला
स्वप्न करो साकार सदा !