Friday, October 29, 2010

काकू



प्रिय काकू के लिये जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ


यथा नाम तथा गुण पाया
जीवन को निर्दोष बनाया I

सीधा, सरल , सहज स्वभाव
फैशन का नहीं अधिक प्रभाव I

मेधा सूक्ष्म बना इंजिनियर
कॉमर्स में भी पहुँच बड़ी पर I

शिक्षा से अति लगन लगाई  
जॉब छोड़ फिर करे पढ़ाई I

कवि हृदय संगीत भी चाहे
कर्णप्रिय गिटार बजाये I

माँ का दुलारा गर्व पिता को
सबसे प्यारा है बहना को I

मित्रों में अति लोकप्रिय है
व्यक्तित्व भी दर्शनीय है I

जन्मदिवस पर ढेर बधाई
अगला हर पल हो सुखदाई I

श्रम कर साधो मन के मनके 
स्वप्न सभी सच हों जीवन के I


No comments:

Post a Comment