Friday, October 29, 2010

लता जी

लता मंगेशकर- भारत की महान गायिका
स्वर सम्राज्ञी, कोकिला कंठा
शान विश्व की, आन देश की
भारत रत्ना, महान हैं लता
सर्वोत्तम पहचान स्वदेश की!
इंदौर की भूमि हुई हर्षित
सन २९ में जन्मी लता
दीनानाथ, शुद्ध मती की
सबसे बड़ी दुलारी कन्या I

हृदय नाथ की प्यारी दीदी
बहनें आशा, उषा, मीना
नन्हीं उमर में सीखा अभिनय
सीखा सुर में गाना गाना I

अमान अली खां हों या अमानत
लता सदा थीं गुणवती शिष्या
तेरह वर्ष की हुईं अभी थीं
सर से उठा पिता का साया I  

परिवार का बोझ आ पड़ा
करना पड़ा फिल्मों में काज
धीरे –धीरे गायन में वह
सिद्ध हुईं बनी सरताज I

गीत हजारों तब से गाये
जाने कितने दिल धडकाए
जन्म दिवस पर लें बधाई
बार अनेकों यह दिन आये !


  

No comments:

Post a Comment