ढेर सारी शुभकामनाओं सहित
प्यारी सी मंद मुस्कान और हास्य भी अति मधुर
काया प्रौढ़ हो चली लेकिन चमक वही है चेहरे पर I
वस्त्रों का सुंदर संयोजन एक सलीका जीवन में
नियमित दिनचर्या को पालें जोश बहुत भरा दिल में I
रहीं गोल्फ की कुशल खिलाडी महाजोंग भी खेलें
पाकशास्त्र भी साधा सबसे मिलना-जुलना भाये I
रोहतक की मूल निवासिनी दिल्ली अब घर अपना
नन्हू, गट्टू बड़े हुए अब दादी बनने का सपना I
बहू शालिनी बनी बिटिया मधुर आपकी बोली
याद आ रही बीती बातें यादोँ की गठरी खोली I
इसी तरह आप मुस्काएँ स्नेह सदा सब पर लुटाएँ
आज विदा की इस बेला में संदेसे प्रियजन के पाएँ I
No comments:
Post a Comment