जन्मदिन पर
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
जिंदगी की इस डगर पर
यूँही तुम हँसती हुई सी
फूल सी खिलती हुई सी
रौशनी की इक लहर बन
बढ़ती चलो छू लो गगन !
माँ सदा आशीष बनकर
चल रही हैं साथ हर पल
हर ख़ुशी पर वारि जाते
उस पिता की ढाल बनकर
उड़ो ले उम्मीद के पर !
जॉब पूर्ण दिल से करती
कम्पनी की साख बढ़ती
घर बड़ा सुंदर सजाया
स्वयं भी सजती-सँवरती
चलो मंजिल है बुलाती !
जन्मदिन पर लो दुआएं
सभी मिलकर गीत गाएं
स्वप्न सभी पूर्ण होंगे
पिता जल्दी यहाँ आएं
करो स्वागत पुष्प लेकर !