जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाओं सहित
नया-नया सा दिन लगता है
नया हौसला भरतीं श्वासें,
नव कलिका मन की शाखों पर
दिल ने छेड़ी हैं नव तानें !
नव क्षितिज थमा जाता कोई
नई चुनौती, नई मंजिलें,
जन्मदिवस भर जाता भीतर
नूतन अनुभवों के सिलसिले !
सपने तो सबकी आँखों में
सच कोई कोई कर पाते,
हो जुनून दिल में पक्का यदि
अंतर में विवेक भी जागे !
मालपुआ औ' मिस्सी रोटी
पावन अग्नि की ज्वाला भी,
मित्रों के संग मिल मनेंगे
लोहड़ी और जन्मदिवस भी !
सुघड़ मिली है जीवनसाथी,
कदम से कदम मिलाकर चलती,
होनहार पुत्रियाँ घर को,
अपनी मुस्कानों से भरतीं !
बहुत बहुत मुबारक शुभ दिन,
जन्मदिवस अनेकों आयें
जीवन में हर सुख हासिल हो,
आगे ही बस बढ़ते जायें !