प्रिय भांजी के लिए
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरा मन
नए युग की पहचान हो तुम !
शिक्षा और संस्कारों का
भरपूर उपयोग करती
छोटी बहन व माँ-पापा की जान हो तुम !
सदा निस्वार्थ सहयोग और प्रेम लुटाती
सखियों और सह कर्मियों के प्रति
कार्य स्थल की शान हो तुम !
साधना का पथ जो चुना है
उस पर चलती रहना,
बाहर देखने से पहले
हर उलझन का कारण भीतर देखना !
क्योंकि जानती हो तुम
सब सवालों के जवाब वहीं मिलते हैं
श्रद्धा और प्रार्थना के दीप जहाँ जलते हैं !