Thursday, December 2, 2021

नन्हा-मुन्ना सा एक बालक


प्रिय प्रियांश के लिए 

जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं सहित 

नन्हा-मुन्ना सा एक बालक 

दिन भर घर में दौड़े भागे, 

कार्टून का है दीवाना 

टीवी देखे जब भी जागे !


नज़रें बहुत तेज हैं उसकी 

भाई की हर नक़ल उतारे, 

नाना-नानी, मासी सबको 

दे दे कर आवाज़ पुकारे !


घर के कितने काम जानता 

मैगी, ओट्स बहुत भाते हैं,

कोई अगर ज़रा भी टोके 

झट से आँसूँ आ जाते हैं !


बहुत सारा चाहिए उसको 

खेल हो या नाना का साथ, 

बड़ी मौसी संग खेले खेल  

छोटी के संग पढ़े किताब !


अपनी बात का पक्का है वह 

पियु पियु की बस रटन लगाता, 

सबको आँखों का तारा है 

भाई का संग उसको भाता !