Thursday, October 19, 2023

मुस्कानों का संबल लेकर

भाभी की मधुर स्मृति में 

उनके जन्मदिन पर 

भाई के दिल की बात 


इक मधुर याद सी बसती हो 

मेरे मन के इस प्रांगण में, 

इक मधुर गीत सी गूंज रही 

इस दिल की हर इक धड़कन में !


इस जग में नित्य विचरता हूँ 

मुस्कानों का संबल लेकर,  

जो अब भी दीपों सी जलतीं 

जो वारी थीं तुमने मुझ पर !


एकाकीपन जब खलता है 

तुम हवा के झोंके सी आतीं, 

जब पीड़ा से तन अकुलाया 

हौले से आकर सहलातीं !


जब नाम रूप से जगत बना 

रहे नाम तुम्हारा निकट सदा, 

भले रूप नज़र न आता हो 

हो यहीं कहीं हर पल लगता  !



Friday, October 13, 2023

बगिया सा दिल का हर कोना

आदरणीय दीदी व जीजा जी के लिए 

विवाह की अड़तालीसवीं सालगिरह पर 

ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ 




स्वर्ण जयंती के आने में 

मात्र  दो  वर्ष और शेष हैं,  

अबकी भी हर बार की तरह 

आया शुभ दिन अति विशेष है  !


इक दूजे का हौसला बढ़ा  

रख ख़याल दिन बीत रहे हैं,

पुरानी यादों के कुछ चित्र 

जैसे मन के मीत बने हैं !


एक अति खुशहाल और सफल

सपनों सा जीवन जीया है,  

कभी सुख तो कभी दुख आये  

ज़िंदगी का अमृत पीया है  !


प्रभु का धन्यवाद करते, मन 

अंतर में सन्तोष भरा है !

बगिया सा दिल का हर कोना

मधुर प्रेम  से हरा-भरा है !