प्रिय ननद के लिए
जन्मदिन पर शुभकामनाओं सहित
अन्नपूर्णा सी हर मन तृप्त करती
नए-नए पकवानों से घर-बाहर
सबकी क्षुधा शांत करती
खाखरा, थेपला, खमण ढोकला, ईदड़ा,
खांडवी, फ़ाफड़ा और दाल-पकवान
बनाती बासुंदी, सेव की मिठाई,
चकली और फरसान
इसी तरह घर में भरी रहे महक
पारंपरिक व्यंजनों की
बहुत बहुत बधाई हो तुम्हें जन्मदिन की !
गुरु पर आस्था और आत्मज्ञान पर विश्वास
जीवन के हर इम्तहान में करते आए हैं पास
अति धैर्य से जीवनसंगी का
हर सुख-दुःख में साथ निभाती
पुत्रियों के सुखमय भविष्य की
हर श्वास में कामना करती
नन्हें नातियों की प्रिय नानी
बचपन में माँ जिसको बुलाती थीं प्यार से रानी
खुश रहो हमेशा ऐसे ही मुस्कान बिखराओ
अपनी सहज मुद्रा से हँसी की फुलझड़ी जलाओ
आज हम मिलकर शुभकामना देते हैं
सपने पूरे हों दिल के सभी
रब से यही दुआ करते हैं !