प्रिय भतीजी को जन्मदिन पर
ढेर सारी शुभकामनाओं सहित
डाक्टर बन कर नाम
कमाओ
सेवा की भावना हो मन
में,
इंटर्नशिप दिल से
पूरी कर
मिले दाखिला भी एमडी
में !
बचपन से ही हो
मेधावी
परिवार को गर्व है
तुम पर,
सदा उसूलों पर ही
चलती
श्रम करती निज
बलबूते पर !
मौज मनाती हैं जब
सखियां
तुम्हें लक्ष्य का
भान है रहता,
जीवन का जो उच्च
ध्येय है
दृष्टि के सम्मुख ही
रहता !
माँ-पापा को आदर्श
बनाकर
श्रेष्ठ राह पर तुम
चलती हो,
दोनों के परिवारों
में भी
प्रिय सभी की सदा
रही हो !
जन्मदिन पर बहुत
बधाई
ऐसे ही आगे बढ़ना है,
छिपे गर्भ में जीवन के
जो
अनुपम पन्नों को
पढ़ना है !