Thursday, September 24, 2015

जन्मदिन पर

जन्मदिन पर
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ


डिजाइनर वस्त्रों में सजती
जैसे कोई मॉडल प्यारी,
मुखड़े पर मौन पसरा है
और सादगी छायी न्यारी !

अभी-अभी लंदन से आई
जीवन के नये सीखे ढंग,
फोटोग्राफ़र एक अनूठी
कैद किये प्रकृति के रंग !

कदमों में एक विश्वास
धैर्य झलकता है नयनों से,
माँ, पापा के दिल का टुकड़ा
है लगाव बहुत बहनों से !

एक कलाकारा सी लगती
गुपचुप कुछ सोचा करती है,
कुछ कहती मुस्कान तुम्हारी
भावोंका सृजन करती है !

जन्मदिन पर ढेर दुआएं
आइसक्रीम व केक सी मीठीं
स्वप्न सभी सच हों जीवन में
पाओ खुशियाँ नित नई सीं ! 

Tuesday, September 1, 2015

सातवें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

सातवें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

अंक सात का है शुभकारी
सप्त स्वरों की महिमा न्यारी
सतरंगी है इन्द्र्धनुष भी
हुई सात की रिया हमारी I

घर के काम सदा करवाती
होली पर गुजिया भरवाती
माँ की छाया बनी सदा वह
खाने वाली मेज सजाती I

खुश रहती हैं टीचर सारी
तेज दिमाग लिखाई प्यारी
शांत सदा कक्षा में रहती
मैचिंग पर फिदा सुकुमारी I

कुछ न कुछ सदा करना चाहे
छुट्टियों में दिन भरना चाहे
पेंटिंग, ड्राइंग, कशीदाकारी
कहानी सुनना उसको भाए I

कार्टून की है दीवानी
लेकिन न करती मनमानी
मूल्य समय का वह पहचाने
रिया रानी बड़ी सयानी I

भैया के संग होती मस्ती
कभी लड़ाई कभी दोस्ती
पापा डांट कभी न पाए
माँ की बातों पर हँस देती I

जनम दिवस के इस मौके पर
खुशियों के इस सुंदर पल पर
सदा रहो मुस्काती यूँ ही
सभी दुआएँ देते मिलकर I