जन्मदिन पर
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
डिजाइनर वस्त्रों में सजती
जैसे कोई मॉडल प्यारी,
मुखड़े पर मौन पसरा है
और सादगी छायी न्यारी !
अभी-अभी लंदन से आई
जीवन के नये सीखे ढंग,
फोटोग्राफ़र एक अनूठी
कैद किये प्रकृति के रंग !
कदमों में एक विश्वास
धैर्य झलकता है नयनों से,
माँ, पापा के दिल का टुकड़ा
है लगाव बहुत बहनों से !
एक कलाकारा सी लगती
गुपचुप कुछ सोचा करती है,
कुछ कहती मुस्कान तुम्हारी
भावोंका सृजन करती है !
जन्मदिन पर ढेर दुआएं
आइसक्रीम व केक सी मीठीं
स्वप्न सभी सच हों जीवन में
पाओ खुशियाँ नित नई सीं !
बहुत बढ़िया गीत जन्मदिन पर ।
ReplyDeleteस्वागत व आभार !
ReplyDelete