Wednesday, April 28, 2021

जन्मदिन तो एक बहाना है

प्रिय भाई के लिए जन्मदिन पर 

शुभकामनाओं सहित

अर्द्धशतक पार हुआ जीवन का

पर बचपन अभी तक थामे है अंगुली

आँखों में वही शरारत

..और अधरों पर छलकती हँसी

उल्लास का हाथ थामा है

बनाया है मीत सत्य को..

हर पल घटते उत्सव की तरह

जीया है जीवन.. पाया भीतर अनंत को

जन्मदिन तो एक बहाना है

हर दिन गीत यही गाना है

इसी दिन सागर में जो लहर उठी थी

मुबारक हो खुशियाँ उसे इस सुंदर संसार की

इस जगत में ‘होना’ मात्र ही सार्थक हो जिसका

अभाव होगा भला उसे किसका..

फिर भी..जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनायें 

Sunday, April 18, 2021

कब आयेगा राजकुमार

भांजी के लिए 

 


अखियों में बसा इंतजार

कब आयेगा राजकुमार,

ले जायेगा सँग में उसको

और जताएगा इकरार !

 

दर्पण में निहारे खुद को

सुंदर पाया चेहरा मोहरा,

अध्ययन तो पूर्ण हो गया 

कब छंटेगा दिल से कोहरा !

 

स्कूल में थी तो दौड़ लगाती

अब दौड़ने से घबराए,

बॅाली-बॉल, कबड्डी खेली

अब सखियों सँग मौज मनाये !

 

है मोबाइल सँग दोस्ती

एस.एम.एस. के तोड़े रिकॉर्ड,

चेतन भगत प्रिय लेखक है

याद किया करती है गॅाड !

 

पावभाजी जब मिल जाये

मुख में पानी भर भर जाये,

हर गुरुवार को मंदिर जाके

शिरडी सांई को रिझाये ! 

Sunday, April 4, 2021

दिल में बसी ईश की चाहत

 

पिताजी के लिए जन्मदिन पर
उम्र हुई, तन करे शिकायत
कभी-कभी मन भी हो आहत,
लेकिन आत्मज्योति प्रज्वलित है
दिल में बसी ईश की चाहत !
 
अब भी दिनचर्या नियमित है
ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाते,
पीड़ा हँस कर सहना आता
औरों को भी राह दिखाते !
 
प्रभु भजन से सुबह सँवरती
दिन भर ही अध्ययन चलता है,
सुर संगीत का साथ पुराना
जिससे संध्या काल ढलता है !
 
संतानों को स्नेह बांटते 
नाती-पोती संग मुस्काते,
निज नाम सार्थक करके
सदा सहाय बन कर रहते !
 
नानक ने जो राह दिखाई
सदा उसी पर चले हैं आप,
जन्मदिन पर लें बधाई
हमें आप पर है अति नाज !