Wednesday, February 28, 2024

निज हाथों पर विश्वास बड़ा

प्रिय आंटी के लिए

ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ 


एक लेखिका कवयित्री हैं 

वाणी प्रखर, तेजस्वी मुखड़ा, 

समर्पिता प्रिया, माँ व नानी

निज हाथों पर विश्वास बड़ा !


कर्मठ अति हैं भक्त ह्रदय से 

क़िस्सों का है एक पिटारा, 

आस-पड़ोस संग ले चलतीं 

अंतर में ख़ासा जोश भरा !


बच्चों के सुख-दुख की भागी 

सदा आशीर्वाद बरसातीं, 

जिससे मिलीं भुला ना पाया  

सत्व भाव से जग हर्षातीं !


याद आ रहीं उनकी बातें 

उनसे मुलाक़ात के वे पल, 

जीवन की संध्या आयी है 

ईश उन्हें दे आत्मिक संबल !


​​