जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं के
साथ
कल
तक जो नन्हा-मुन्ना था
आज
अचानक युवा हो गया,
मूँछे
भी उग आयीं अब तो
दिल
भी कुछ-कुछ जवां हो गया !
कोचिंग
और पढ़ाई का क्रम
अब
भी चलता पहले जैसे,
यह
चिंता भी और समायी
कैरियर
का चुनाव हो कैसे !
माँ-पापा
की उम्मीदों पर
भाई
के निस्वार्थ स्नेह पर,
खरा
उतरना होगा अब तो
गुरूजनों
की आशाओं पर !
मेहनत
करने के दिन आये
मित्रों
की मंडली बुलाये,
कभी
इधर व कभी उधर झुक
मुश्किल
से सामंजस्य बिठाये !
आया
आज ख़ुशी का अवसर
सब
मिलकर बधाई देते,
हम
भी उसमें शामिल होकर
ढेर
दुआएं तुमको देते !
सदा
सत्य का पथ अपनाना
लक्ष्य
सामने अपने रखना,
लोभ
और बाधाएं आयें
नहीं
कभी निज पथ से हटना !
छोटे भांजे का आज जन्मदिन है