जन्मदिन पर
ढेर सारी शुभकामनाएँ
दुबली-पतली एक बालिका
अति मेधावी, नृत्य साधिका,
मीठे कोमल स्वर में बोले
नाचे बनकर कृष्ण-राधिका !
आँख का तारा माँ-पापा की
दादी-नानी वारी जातीं,
गर्व अति दादा-नाना को
चाचा-चाची, भाई-बहन को !
माँ ने सुंदर केक मंगाया
घर भर गुब्बारों से सजाया,
पापा लाए लड्डू, पेड़े
सबने मिलकर गिफ्ट दिलाया !
सुंदर हो भविष्य तुम्हारा
स्वप्न सभी पूरें हों मन के,
यही कामना हम करते हैं
सुखमय हों रस्ते जीवन के !
९ जून २०२४