प्रिय भांजी के लिए
जन्मदिन की ढेरों बधाई सहित
एक बालिका भली भली सी
मिश्री की हो एक डली सी,
प्यारी सी मुस्कान बिखेरे
ज्यों बेला की एक कली सी !
सखियों में भी लोकप्रिय है
एडवेंचर की शौक़ीन साहसी,
मछली सी लहरों से खेले
दिल में चाहत कुछ करने की !
कलाकारा वह जन्मजात है
अभिनय सहज ही घट जाता,
माँ-पापा की बड़ी दुलारी
बहना की भी आंख का तारा
स्वप्न सभी सच होंगे उसके
दिल में जोश दूरदृष्टि भी,
जन्मदिवस यह याद दिलाता
मंजिल और करीब आ गयी !
जन्मदिन की ढेरों बधाई
ReplyDeleteBahut sundar
ReplyDeleteWaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaah
ReplyDelete