प्रिय आकाश के लिए
पहले जन्मदिन पर शुभकामनाओं सहित
गोल गंदुमी प्यारा मुखड़ा
बड़ी-बड़ी सी मनहर आँखें,
लगता भोला देवदूत सा
कोमलता, सुंदरता पाँखें !
शान बढ़ायी सारे घर की
दे रोहन को 'दादा' का मान,
दादी, नानी की गोदी में
फबता जैसे उनकी जान !
है नन्हा सा दुनिया घूमे
विश्व नागरिक बना अभी से,
राजकुमारों सा पलता है
मिलें दुआएं सदा सभी से !
जन्मदिवस पहला पहला है
माँ के दिल में लड्डू फूटें,
हम भी देते बहुत बधाई
मासी, मामा के संग मिलके !
No comments:
Post a Comment