Thursday, June 1, 2017

जन्मदिन पर शुभकामनायें

आदरणीय व प्रिय दीदी के जन्मदिन पर
 ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ



सदाबहार खिली मुस्कानें, दूर विदेश हैं पास दिल के
आभामय करते मुखड़े को, घूँघर केश श्वेत पूनी से !

उर प्रेम से ओतप्रोत है, टिक टाक्क की उन्नति चाहतीं
  अंग्रेजी या नार्वेजियन, सभी खबर ही शेयर करतीं !

रोहन व आकाश की दादी, भारत की गर्मी भी भाती
सिडनी के शीतल मौसम में, घंटों उनके साथ खेलतीं !

हर सुख-दुःख दिन-रात घड़ी हर, जीजाजी का साथ निभातीं
परिवार के सब सदस्यों से, दिल से नाता सदा जोड़तीं !

त्याग, साधना, परम ऊर्जा, मन में इन विषयों को गुनतीं
बाहर का जीवन लीला है, भीतर ज्योति अखंड जलातीं !

जन्मदिवस पर यही प्रार्थना, सुखमय बने सारा परिवार
नेह धार मृदु बहती जाये, सहज सभी निभाएँ  व्यवहार !

पुनः रच दें अनुभूति बनी जो, नये वर्ष में यही अनुरोध
बँटे ऊर्जा पावन उर की, पाए जगत भी सुंदर बोध !
अनिता

२ जून २०१७ 

2 comments: