Tuesday, July 30, 2019

दिल कमल रहे खिला


प्रिय बहना के लिए
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं सहित



बीत गया एक साल, खरामा-खरामा
मस्ती कुछ बढ़ गयी, गाये दिल तराना !

टूर भी खूब किये
प्रिय संग कनाडा के,
साथ सभी का रहा
क्रिसमस धमाका में !

दिल के मरीज कई, दर्द लिए आते हैं
एक पाँव पर खड़े, दवा दिए जाते हैं

खुशियों की खूब कही
अंदर ही रहती हैं,
ड्यूटी की रात जाग  
आँखें मगर हँसती हैं !

बिटिया ने घर लिया, मेहमां का स्वागत है
मिलजुल कर रहें सभी, अपनी भी आदत है

'क्रिया' और 'ध्यान' का
गुरू से गिफ्ट मिला,
कितनी हो मुश्किलें
दिल कमल रहे खिला !

जन्मदिन मुबारक हो, जीवन संगीत भरा
सेवा का भाव कभी, दिल से न हो जुदा !


1 comment:

  1. शुक्रिया मेरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए...यूं ही ये सिलसिला चलता रहे।

    ReplyDelete