नन्ही गुड़िया के
पहले जन्मदिन पर
ठुमक-ठुमक कर चलती घर में
किलकारी भी गूँज रही है,
छवि तुम्हारी छवि देखकर
नानी माँ बस झूम रही है !
एक बरस की आज हुई हो
माँ-पापा भी वारी जाते,
बड़ी दुलारी दादी माँ की
नाना भी तो नाज उठाते !
संग भाइयों के सदा खेलो
झटपट अ आ इ ई सीखो,
गुजराती में बात करो और
अंग्रेज़ी में गाना सीखो !
तुम हो सारे घर की रौनक़
बड़े मज़े से बड़ी हो रही,
तुतला कर कह देती सब कुछ
निज पैरों पर खड़ी हो रही !
जन्मदिवस पर खूब बधाई
खिला रहे मुखड़ा फूलों सा,
सब के दिल में यही दुआ है
सुंदर हो हर पल जीवन का !