Sunday, January 3, 2016

शुभकामनायें

 जन्मदिन पर
 ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ


मैचिंग साड़ी मैचिंग पर्स 
मैचिंग ही कंगन हाथों में,
आधुनिक युग की सजग स्त्री 
हो सशक्त बढ़ी राहों में !

ममता भरा हृदय, 
प्रिया का प्रणय भरे अंतर में
ओशो को आदर्श बनाया 
भरे हैं उर में सपने !

माँ-पिता को गर्व है उस पर 
बच्चों को भी मित्र बनाया
बहनों की प्यारी दीदी है
 पापा जी का मान बढ़ाया !

आधुनिक हों या पारंपरिक
 फबते हैं सारे परिधान
सदा रहे मुस्काता मुखड़ा 
रोज सवेरे करती ध्यान !


No comments:

Post a Comment