जन्मदिवस पर ढेर सारी
शुभकामनाओं के साथ
नाम ही जिसका है विवेक
वह सूझबूझ का धनी बड़ा,
नापतोल कर देखभाल कर
हर सौदा करता खरा खरा !
तन दोहरा पर मन में बचपन
बेबी फेस आँख पे चश्मा,
कुशल ड्राइवर, शेफ कुशलतम
अलहमरा का एक करिश्मा !
दिल्ली वाला पहुँचा मुम्बई
और वहाँ से सीधा दुबई,
दुबई में देखा जाम घनेरा
रसल खेमा में डाला डेरा !
उत्साही डॉक्टर संगिनी
होनहार दो बेटी प्यारीं,
नाज बड़ा है जिन पर उसको
जीवन में जो भरें रोशनी!
No comments:
Post a Comment