ख़्वाब कई बन्द पलकों में
मीठी बोली, रंग सांवला
शिक्षा अब पूरी होने को
जॉब ढूंढती बढ़िया वाला !
डिजाइनर वस्त्र पहनती
केश बनाती है हर बार,
पिक्चर, मॉल घूमने जाती
बड़ी अदा से हो तैयार !
घर में छोटी, बड़ी लाडली
अति प्रिय भाई-बहनों की,
मामा, मासी सभी चाहते
नाज उठाते माँ-पापा भी !
ख़्वाब कई बन्द पलकों में
आयी बेला सच करने की,
निज पैरों पर शीघ्र खड़ी हो
अंतर की शक्ति तोलगी !
जन्मदिवस पर ढेर बधाई
सबका आशीर्वाद समेटो,
स्वस्थ सदा,आत्म तुष्ट हो
प्यारी सी मुस्कान बिखेरो !
No comments:
Post a Comment