प्रिय आराधिका के लिए
जन्मदिवस पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
दोहरा बदन रेशमी केश
कद ऊँचा डिजाइनर वेश,
मीठी बोली प्यारी बातें
फैशन का देती सन्देश !
पापा के है दिल की जान
करती है उनका सम्मान,
घर पर या कालेज में रहे
कहना सदा ही उनका मान !
जैकेट, टॉप, पैंट सब सिलती
घूम-घूम कर फैब्रिक चुनती,
चांदनी चौक से ला मैटीरियल
बंगलूरू में धूम मचाती !
लिखने की भी कला खिली है
ब्लॉग की ड्यूटी एक मिली है,
डांस क्लास में नियमित जाती
आदत यह तो एक भली है !
साइनस ने किया हैरान
एंटीबायोटिक से परेशान,
कभी विटामिन्स, कभी कैल्शियम
सेहत का रखती है ध्यान !
कालेज डे है जन्मदिवस पर
परीक्षाएँ खड़ी हैं सर पर,
फ्रेंड्स के संग पार्टी होगी
संगीत के गूंजेंगे स्वर !
गोवा का फिर होगा टूर
बजट में रहना है जरूर,
फिर तो मनेंगी खूब छुट्टियां
दिल्ली नहीं रहेगी दूर !
इसी तरह तुम बढ़ती जाओ
कर परिश्रम पढ़ती जाओ,
जन्मदिवस पर यही दुआएँ
सक्सेस सीढ़ी चढ़ती जाओ !
No comments:
Post a Comment