प्रिय भांजे के लिए
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
तुम्हारे नाम में छिपा है
एक गांभीर्य और साथ ही एक असंगता
जो ले गई है घर व देश से दूर
क्योंकि तुम्हारे लिए सारी दुनिया ही अपनी है
या कुछ भी अपना नहीं
भरोसा है तुम्हें अपनी अंदरूनी ताकत पर
तकनीकी ज्ञान से ही नहीं आती जो
जिसमें छिपा है माँ-पिता का असीम दुलार और आशीष
और अब साथ है उस संगिनी का
जो जीवन के पथ को भर देती है अपनी मुसकानों से
भाई-भाभी, भतीजियों से सत्कार सदा पाया है
बहनों ने भी छोटे भाई पर
अपार स्नेह लुटाया है
इसी तरह रोशन करो
तुम भविष्य की राहें
जन्मदिन पर हम देते हैं ढेर सारी दुआएं !
बहुत अच्छी है आपकी अभिव्यक्ति अनीता जी । आपके भांजे को हमारी भी शुभकामनाएं तथा आशीष ।
ReplyDeleteभांजे को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबहुत बहुत सुन्दर सराहनीय रचना |
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें |
ReplyDeleteबहुत बहुत सुन्दर | मेरी भी शुभ कामनाएं , आशीष पहुंचा दीजिये |
ReplyDeleteपत्र जैसी शैली |सहजता और हर बात में अपनापन और विचित्र सा सम्मोहन | बहुत सुन्दर |
ReplyDelete