पापाजी की प्रथम बरसी पर
विनम्र श्रद्धांजलि स्वरूप
एक बरस संपूर्ण हुआ है
सहज ही याद आ रहे आप,
घर के हर कोने में जैसे
छायी उन्हीं कदमों की छाप!
बड़े मज़े से पेपर पढ़ते
अधलेटे बेड पर लेटे हों,
हौले-हौले उतरें सीढ़ी
सोफ़े पर जाकर बैठे हों !
झाड़न लिए हाथ में अपने
दर-दीवारें साफ़ कर रहे,
आँगन में फैलाते कपड़े
मन ही मन कुछ जाप कर रहे !
कभी दूध देते बिल्ली को
कभी नीर पौधों को देते,
कितनी छवियाँ मन में आतीं
दिखते जिनमें बातें करते !
जीवन की हर एक घड़ी का
आदर किया आपने दिल से,
अन्तर में सुख बसा हुआ था
दिन कटते थे ईश स्मरण में !
ऐसे ही हो जीवन अपना
मरण जहाँ उत्सव बन जाये,
अंतिम श्वासें जब आती हों
हाथ दुआ में तब उठ जायें !
No comments:
Post a Comment