Monday, October 26, 2015

जन्मदिन की शुभकामनायें

प्रिय भांजे के जन्मदिन पर 

सीधा, सच्चा, ईमानदार
संतोषी व दिल में प्यार,
जीवन कैसे बने बेहतर
करता सदा इसका विचार !

नखरा- वखरा वह न जाने
जी, जी कर सब कहना माने,
हिंदू , मुस्लिम दोनों अपने
मित्र में देता भेद न आने !

इंजीनियर बनने का सपना
पूरा करने का दम रखता,
‘ट्विलाइट’ का है दीवाना
फेसबुक पर साझा करता !

बिग भ्राता का रोल निभाता
सभी बड़ों को खुश खुश रखता,
सचिन हमारा होनहार है

उन्नति करे यही दिल कहता !

3 comments: