Wednesday, June 1, 2016

जन्मदिन पर

 जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाओं सहित


आस्ट्रेलिया ने मोहा मन को
सुंदर प्रकृति खुली फिजायें,
सागर तट व नीला अम्बर
बॉलीवुड की फिल्में भाएँ !

दिल है कोमल भावुक अंतर
औरों की पीड़ा छू जाती,
अपना सबको दिल से माना
भेदभाव न फिर सह पाती !

परिचित रहती है खोजों से
वैज्ञानिक दृष्टि कोण है,
काम जरूरी निपटा लेती
डे केयर में रोहन खुश है !

ड्यूटी पहले पीछे सुविधा
काम से न समझौता करती,
अपनी कम्पनी की पैरवी
अवसर पा हर मोड़ पे करती !

अन्याय को सह न पाती
भीतर देश प्रेम का जज्बा,
केश रेशमी, हँसती आँखें
है अंतर में विश्वास घना !

एक जागरूक विश्व नागरिक 
माँ-पापाकी प्यारी बिटिया,
शानूजी के दिल में रहती
एवोकैडो अति है भाता !

जगती-सोती रातें काटीं 
खुश रहती हर पल हर छिन,
शौक बहुत पढ़ने का रखती 
रोहन के संग बीतें दिन !


No comments:

Post a Comment