Wednesday, March 25, 2015

जन्म दिन पर

जन्म दिन पर
ढेर सारी आशीषों के साथ

छोटे केश गोल है मुखड़ा
बड़ी-बड़ी आंखें कुछ कहतीं,
मुस्काता है पूरे दिल से
कोई झिझक न दिल में रहती !

दादा-दादी, माँ का दुलारा
पापा की आँखों का तारा,
दिल में बसे नाना-नानी के
रोहन जग में सबसे न्यारा !

आ आ प प् बोल फूटते
ज्यादा सोता, थोड़ा रोए, 
दिन भर व्यस्त रखे वह माँ को
दूध सब्जियाँ फल सब भाए !

बुआ के संग मस्ती करता
एक साल का हुआ अभी है,
मासी, मामा दूर भले हों
 कई दीर्घ यात्रायें की हैं !


5 comments:

  1. बहुत खूबसूरत।
    जन्मदिन की ढेरो बधाइयाँ।

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत
    जन्मदिन की बधाई।

    ReplyDelete
  3. बहुत प्यारी भावाभिव्यक्ति...जन्मदिन की हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  4. अभिषेक जी, विम्मी जी व देवेन्द्र जी, आप सभी का स्वागत व आभार !

    ReplyDelete