ननद के लिए जन्मदिन पर
ढेर सारी शुभकामनाओं सहित
एक समुमधुर कविता की तरह
महकता रहता है तुम्हारा जीवन
जिसे पल-पल आनंदित करे
परिवार का सुदृढ़ बंधन !
देश की उन्नति में भी योगदान देती
वर्षों से मन लगाकर बैंक में ड्यूटी निभातीं
संतानों का भविष्य भी सुंदर बनाया है
देकर स्नेह-संस्कार उन्हे परवान चढ़ाया है
सपने सज रहे हैं मन में शहनाई के भी
समय आने पर होगें पूर्ण कारज सभी
छोटी बहन की भूमिका भी बखूबी निभाती
दीदी-भैया का मान रखकर सदा उन्हें फोन मिलाती
ससुराल में प्यारी बहू का सम्मान पाया है
भाभी व देवरानी नहीं सखी बनकर स्नेह लुटाया है
आने वाला वर्ष ही नहीं सारे वर्ष मंगलमय हों
यही दुआ देते हैं हर एक पल शांति से भरा
और सुखमय हो !
No comments:
Post a Comment