Tuesday, December 20, 2022

सच सदा सम्मुख आए

जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाओं सहित 

 

शीघ्र करो निपटारा, जज बनकर मुक़दमों का

जो पहाड़ बनकर खड़े हैं !

देर से न्याय मिले, तो खो जाता है उसका महत्व 

सालों तक चक्कर काटते न्यायालयों का 

लोग बूढ़े हो जाते हैं,

तारीख़ दर तारीख़ दिए जाते वकील व जज 

निर्णय नहीं सुनाते हैं !

तुम देश में नयी आशा, रोशनी की लहर जगाना 

लालफ़ीताशाही से मुक्त हो सकें  सभी  न्यायालय 

कुछ ऐसा भी कि झूठा गवाह मनमानी न कर पाए 

सच सदा सम्मुख  आए 

कोई निर्दोष कभी सलाख़ों के पीछे न जाए 

  न्याय के संवाहक बनना तो याद रखना 

कि पंच परमेश्वर होता है 

इस जग में चूक हो भी जाए तो उस लोक में सदा इंसाफ़ होता है 

मन में ऊँचे आदर्श लिए, अध्ययनशील तुम

परिवार का यश बढ़ाते 

भारत के सजग नागरिक बन जीवन का लक्ष्य साधते 

जन्मदिवस पर हम सभी की लो हज़ार शुभकामनाएँ 

समर्थ  बनो भेज  रहे हैं  दुआएँ !


2 comments:

  1. बहुत सुंदर संदेशपरक जन्मदिन का बधाई संदेश, अनिता दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्वागत व आभार ज्योति जी!

      Delete