जन्मदिन पर
वाणी मधुर, प्रेम हृदय में, प्यारी सी मुस्कान लबों पे
पाक कला में पारंगत हैं, घर सँवारा बड़े चाव से !
भक्ति भावना भरी अंतर में, सुंदर मन्दिर एक बनाया
योग-प्राणायाम भोर में, जीवन में अनुशासन छाया
व्हाट्सएप पर सुबह-सुबह ही, सुंदर शुभ सन्देश भेजतीं
वात्सल्यमयी माँ व मासी, नए नए पकवान खिलातीं
बालकनी में हरियाली है, सज्जा दोनों को भाती है
कनाडा कब उड़ कर जा पहुँचें, अब तो बात यही भाती है
जन्मदिवस पर बहुत बधाई, सफल यात्रा की कामना
कृपा ईश की बानी रहे, सबके दिल की यही भावना
वाह बहुत सुंदर मनभावन
ReplyDeleteजन्मदिन मंगलमय हो
स्वागत व आभार भारती जी!
Delete