जन्मदिन पर
हार्दिक शुभकामनाओं सहित
नयी भोर आयी जीवन में
लेकर सुंदर सन्देश नया,
जन्मदिवस यह कहने आया
जो बीत गया वह समय गया !
नव क्षण यहाँ लिये आता शुभ
ऊर्जा का पावन उपहार,
नयन मिलाये जीवन से जो
पाए वही अनुपम आधार !
आगे ही आगे बढ़ना है
नहीं अन्य यहाँ कोई मार्ग,
पल-पल जिसने राह दिखाई
भीतर जलती है वही आग !
शुभ ही केवल घट सकता है
ईश की इस पावन सृष्टि में,
जिसने जन्म दिया उसके ही
सुन्दरतम इस जीवन घट में !
No comments:
Post a Comment