विवाह की वर्षगाँठ पर
हार्दिक शुभकामनाओं सहित
वर्षों के हैं साथी अनुपम
इक दूजे के दिल में रहते,
मिलकर घर संसार बनाया
दुनिया से हिलमिल कर रहते !
अपने-अपने कार्य क्षेत्र में
दोनों ने ही नाम कमाया,
निज प्रतिभा कौशल के बल पर
जग में शुभ सम्मान कमाया !
चंद महीने ही बाक़ी हैं
सारी दूरी मिट जाएगी,
वर्षों से था आना-जाना
भ्रमण सूची सिमट जाएगी !
नाना जी जब घर पर होंगे
नातिन भी अक्सर आएगी,
छोटी बिटिया की शादी की
तिथि निकट आती जाएगी !
हम सब की है यही कामना
बार बार यह शुभ दिन आए,
बना रहे यह साथ अनूठा
नयन हंसें अधर मुसकाएँ !
No comments:
Post a Comment