Monday, June 26, 2023

इक मुस्कान सदा मुखड़े पर

छोटी बहन के जन्म दिन पर


जन्मदिवस है खास इस बरस

सिर पर हाथ बड़े भाई का,

दूर से हम सब दें दुआएं

गीत बज रहा है बधाई का !

 

गया वर्ष खुशियाँ कई लाया

बिजनेस वुमन बनीं शान से,

डॉक्टर का कर्त्तव्य निभाया

होममेकर का जी जान से !

 

लेडिज क्लब की प्रेसिडेंट भी

घर, समाज दोनों से प्यार,

है विवेक जीवन में जिसके

क्यों होगी कभी उसकी हार !

 

प्यारी सी  दोनों पुत्रियाँ 

नये नये आयाम छू रहीं,

माँ-पिता के कदमों पर चल

जीवन में कई रंग भर रहीं !

 

इक मुस्कान सदा मुखड़े पर

दिल में चाहे हो मुश्किल,

जोश भरा कण-कण में तन के

निकट खड़ी ज्यों हर मंजिल !


No comments:

Post a Comment