Tuesday, June 27, 2023

प्यारी सी मुस्कान सदा

प्रिय भांजी के लिए जन्मदिन पर

 

याद तुम्हारी सदा बसी है

दिल में कुछ ज्यादा ही गहरी

चली गयी इस बार

देते हैं अब तुम्हें बधाई !

सुनो हजारों बार

प्यारी सी मुस्कान सदा

अब भी तुम बिखराती होगी

नृत्य, गीत के साथ साथ

अव्वल भी आती होगी

लहंगा चुनरी पहन के सुंदर

दर्पण में शर्माती होगी

माँ के मेकअप बॉक्स में गुपचुप

नजर भी दौड़ाती होगी

या फिर सारा वक्त तुम्हारा

पढ़ने में गुजर जाता है

होमवर्क के सम्मुख कुछ भी

और नजर नहीं आता है

जो भी हो तुम खुश रहना

सबसे हिलमिल कर रहना

नाना-नानी माँ पापा के

आंखो की पुतली हो तुम

भैया भी गर्व से कहते

उनकी बड़ी दुलारी हो तुम !

 


No comments:

Post a Comment